Wednesday, May 21, 2008

स्मृति के पाश में

बिंध स्मृति के पाश में,
लो फिर-
उड़ चला ये मन,
दूर कहीं-
आकाश में;
बिंध स्मृति के पाश में...


रात कसमसाई,
भींगी-रसमसाई,
चाँदनी में
धुली-नहाई,
किसी की आस में;
बिंध स्मृति के पाश में...


फिर कोई
गीत गूँजा,
सोते से जागा,
मन पीछे भागा;
भाग न सका,
रह गया फँसकर-
उसके मृदु हास में;
बिंध स्मृति के पाश में...


उसकी बातें-
रसभरी-सी,
वो आँखें-
कुछ डरी-सी;
याद आईं तो-
खिल गईं कलियाँ,
यादों के अमलताश में;
बिंध स्मृति के पाश में...


अधरों पर रस-
अमृत-घट का,
बावरा-सा मन-
बहुत ये भटका
न जाने क्यों-
उसके साँसों की
भीनी-सी मदिर सुवास में;
बिंध स्मृति के पाश में...


No comments: