दूर कहीं वादियों मेंफूल खिलते हैं
महक आती है
मेरी साँसों में
और पागल-सा
हो जाता हूँ मैं
ये क्या हालत है मेरी
इन दिनों?
दिल के वीरानों में
गूँजती है सदा1
खनकती है
किसी की हँसी
और घायल-सा
हो जाता हूँ मैं
ये क्या हालत है मेरी
इन दिनों?
1. आवाज़, शब्द, प्रतिध्वनि
No comments:
Post a Comment