Tuesday, May 12, 2009

हँसो-

हँसो-
कि शायद,
तुम्हारी हँसी सुने बगैर
गुंचे खिलें ही नहीं!

हँसो-
कि शायद,
तुम्हारी हँसी सुनकर
धनक फूटते हों कहीं!

हँसो-
कि तुम्हें हक़ है
हँसने का -
मुझ पर भी!

मेरी तो आदत है-
कोई हँसे,
तो लगता है-
कहीं मुझ पर तो नहीं!

हँसो-
हो सके तो
मेरे आँसुओं पर भी -
कि मेरे आँसू,
तुम्हारी हँसी से
ज्यादा कीमती नहीं!


7 comments:

Udan Tashtari said...

बहुत बढ़िया.

अनिल कान्त said...

बहुत खूब भाई ....

मेरी कलम - मेरी अभिव्यक्ति

Himanshu Pandey said...

बहुत ही खूबसूरत रचना । हंसी का प्रभाव मारक होता है । इसे भी पढ़े - नया प्रयत्न: आपका हँसना

RAJNISH PARIHAR said...

बहुत बढ़िया..अब हंसने के भी कितने कारण बता दिए आपने..

Ashwini Mayya said...

wa wa wa ....kavi maharaaj..
bahut acchaa hai...last 4 line are really good..

दिगम्बर नासवा said...

हँसो-
हो सके तो
मेरे आँसुओं पर भी -
कि मेरे आँसू,
तुम्हारी हँसी से
ज्यादा कीमती नहीं

vaah.......लाजवाब लिखा है............किसी की हंसी कितनी important हो जाती है

PD said...

बढ़िया लिखे हो क्षितिज.. तुम्हारा ब्लॉग गुम हो गया था, आज अचानक तुम्हारे FB Wall से वापस मिल गया.. पुराने सारे पोस्ट एक साथ पढ़ने को भी मिला.. बढ़िया, बहुत बढ़िया..